Admission Enquiry

Latest news :-

केशव विद्यापीठ - एक दृष्टि में

ऋषियों की पवित्र धरा,ज्ञान की जननी भारत की पवित्र भूमि पर काल दर काल ज्ञान सरिताएँ प्रवहित होती रही हैं। गंगा की पवित्रता, यमुना जैसा चरित्र तथा सरस्वती की धवलता का संगम ही केशव विद्यापीठ है । यह ज्योतिर्मय संस्था ज्ञानामृत को भारतवर्ष को अर्पण कर विश्व मानवता के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने में अग्रणी है । जिस प्रकार रात्रि के तमस के पश्चात सूर्य किरणें प्रस्फुटित होकर सम्पूर्ण जगत को ज्योतिर्मय करती है एवं जीव जगत का सृजन एवं परिष्करण होता है । उसी प्रकार केशव विद्यापीठ राष्ट्र को परम वैभव की ओर ले जाते हुए एक सशक्त, स्वाभिमानी, समरसतापूर्ण समाज़ के रचनार्थ शिक्षा जगत के माध्यम से व्यक्ति निर्माण कर रहा है ।यहाँ संस्कारों एवं नैतिकता की सुगंध है, उत्कृष्ट विचार,परोपकार, राष्ट्रभक्ति की उत्कृष्ट भावना एवं सामाजिक समानता के सृजन भाव कण- कण में विद्यमान हैं । इस प्रखरित प्रकाश का उदय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सरसंघचालक डॉ केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की जन्मतिथि एवं वर्ष प्रतिप्रदा, चैत्र शुक्ला एकम वि. स. 2045 तदनुसार 19 मार्च, 1988 को जामडोली में हुआ।

आगे और पढ़े

Copyright © 2019-2020 | All rights resereved